दिल्ली लाजपत नगर मार्केट जो महिलाओं के लिए प्रसिद्ध है
(1) दिल्ली मार्केट लाजपत नगर मार्केट जो महिलाओं के लिए प्रसिद्ध हैं ।
• लाजपत नगर मर्केट दिल्ली का मशहूर और फेमस मार्केट हैं दिल्ली का एक बेहद लोकप्रिय और भीड़ भाड़ वाला बजार यह दक्षिण दिल्ली मैं स्थित है और यहां पर लड़कियों की कपड़े और वस्तुएं ज्यादातर मिलते हैं यहां पर लेडिस की समान कॉस्मेटिक बहुत अच्छे दम पार मिलता हैं ।
(2) यहां पर जाने के लिए लोकेशन (location)
• मेट्रो से निकटतम मेट्रो स्टेशन लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन यह स्टेशन पिंक लाइन और वायलेट लाइन पर आता हैं यह मार्केट मेट्रो स्टेशन से 5 मिनट की रास्ते की दूरी पर है
(3) Bus से जाने का रास्ता (location)
• दिल्ली के DTC क्लस्टर बस से नियम रूप से लाजपत नगर जाती हैं नजदीकी बस stop लाजपत नगर बस स्टॉप
(4) इस मार्केट में क्या-क्या मिलता है।
•कपड़े (clothing):
• पारंपरिक पहनावे_शूट सलवार , लहंगा ज्वेलरी, जूता कपड़े और लेडीज के कॉस्मेटिक सामान से महिलाओं के शूट, कुर्ती, साड़ी, वेस्टर्न कपड़े जींस टॉप ड्रेस बच्चों और पुरुषों के कपड़े भी मिलता है यहां पर हर किस्म के कपड़े मिलता हैं । जूते चप्पल और लेडीज सैंडल पंजाबी कर्ती सस्ते और फैशन फुटवियर, यहां पर नकली गहने कहानी बलिया चड़ियां बैग पर्स बोलत बेडशीट पर्दे कुशन कवर किचन के समान सारे मिलता हैं ।
![]() |
लाजपत नगर मार्केट दल्ली |
(5) यहां पर ज्यादातर महिलाएं की समान मिलती है
•कॉस्मेटिक ब्रांडेड और लोकल मेकअप मिलता है यहां पर लड़कियों के लिए एक डिजाइन कपड़े जते पर्स चूड़ियां बाली ज्वेलरी सूट कुर्ती और तरीके के कपड़े मिलते हैं जो की महिलाओं के लिए प्रसिद्ध मार्केट के नाम से जाना जाता है
(6) इस मार्केट में खाने पीने का सुविधा क्या-क्या मिलता है
• राम लड्डू मिलता है जो की बहुत ही प्रसिद्ध है
• गोलगप्पे और पानी पुरी मिलता ह
• चाट आलू टिक्की, पापड़ी चाट मिलता है
• छोले भटूरे मिलता है जो की बहुत ही पसिद्ध है
• यहां पर मोमोज भी मिलता है
•इस मार्केट में हर तरीके की खान की सुविधा मिलता है और यहां पर दुनिया भर के लोग आते हैं मार्केट करने के लिए जो कि दिल्ली का बहुत ही प्रसिद्ध मार्केट माना जाता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें