जनपद मार्केट दिल्ली कनॉट प्लेस में क्या-क्या मिलता है
(1) जनपथ मार्केट दिल्ली कनॉट प्लेस मैं क्या-क्या मिलता है
•जनपथ मार्केट दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध स्ट्रीट शॉपिंग सड़क किनारे खरीदारी जगह में से एक है। यहां पर आपको ट्रेडिंग कपड़े हस्तशिल्प (हैडिंगक्राफ्ट) गहने, बैग, जूते , सजावटी समान, और बहुत कुछ बेहतरीन किफायती दामों में मिल जाता हैं । यह खास तौर पर युवाओं, पर्यटक और फैशन के शौकीनों में बेहद लोकप्रिय हैं ।
(2) जनपथ मार्केट में क्या-क्या मिलता है।
• पश्चिमी और भारतीय कपड़े (महिला और पुरुषों के लिए)
•ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी और बिट्स वाले गहने
•हाथ से बनी कलाकृतियां और सजावटी सामान
•कश्मीरी शॉल और पशमीना
•तिब्बती आभूषण और वस्तुएं
•बैग , चप्पल, सैंडल, और बेल्ट
•टी-शर्ट , कुर्तियां, स्कार्फ, आदि
(3) इस मार्केट का खुलने का समय ।
•यह मार्केट सुबह 11:00 से खुलता है जो की रात में 8:00 बजे से बंद होता है और यह मार्केट रविवार के दिन बंद रहता है
(4) जनपद मार्केट में जाने का रास्ता।
•जनपद मेट्रो स्टेशन (यह मेट्रो स्टेशन वायलेट लाइन पर पड़ता है स्टेशन से बाहर निकलते ही जनपद मार्केट कुछ दूरी के रास्ते पर दिखाई देता है)
(5) जनपथ मार्केट में बस से जाने का रास्ता।
•कनॉट प्लेस या जनपथ रोड पर कोई डीटीसी बस रूकती है
•बस का नंबर
•433 ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन क के पास रूकती है
•522 बदरपुर बॉर्डर आईएसबीटी कश्मीरी गेट जनपद के पास
•620 hauz khas नई दिल्ली स्टेशन वहां पर बस इतना रूकती है और बहुत अलग-अलग प्रकार के भी बस जाती हैयह मार्केट जनपद मार्केट हैं यहां से दुनिया भर के लोग आते हैं यहां पर सस्ते सस्ते रैटों में माल मिल जाता है यहां पर मोल भाव करना आम बात है। यहां पर दुकानदार पहले से ही अधिक दाम बताते हैं ।
(6) यह मार्केट open हुआ था
•जनपथ मार्केट की शुरुआत लगभग 1950 दशक में हुई थी जब भारत की स्वतंत्रता के बाद अपनी राजधानी नई दिल्ली को विकसित कर रहा था यह बाजार Connaught Place के नजदीकी स्थित है और इसका इतिहास भी कनॉट प्लेस के विकास से जुड़ा हुआ है।
(7) जनपद मार्केट में औरत की ज्वेलरी मिलती है। •ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी(oxidised jewellery):
•झूमके (traditional & Chunky Jhumkas)
•चोकस (silver & black thread chokers)
•लॉन्ग नेकलेस सेट्स भी मिलता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें