दिल्ली हाट बाजार कैसा मार्केट है। Dilli haat market kaish market hai
(1) दिल्ली हाट बाजार कैसा मार्केट है। और क्या-क्या मिलता है।
• एक बहुत ही प्रसिद्ध और अनोखा मार्केट है। यह मार्केट दिल्ली में स्थित है । संस्कृति हाट के रूप में विकसित किया गया था जहां भारत से लोग मार्केट करने के लिए आते हैं
(2) दिल्ली हाट बाजार प्रसिद्ध क्यों हैं ।
•हस्तशिल्प (Handicrafts)
•पारंपरिक वस्तु(traditional clothing)
•आभूषण (jawelary)
•घरेलू सजावट की वस्तु(home Decor)
•क्षेत्रीय भोजन (regional food
•सांस्कृतिक कार्यक्रम (culture events)
(3) दिल्ली हाट बाजार खुलने का समय क्या है।
• प्रतिदिन खोलने की टीम (सोमवार से रविवार तक खुला रहता हैं
• यह मार्केट खोलने का time 10:30 से रात को 10:00 बजे तक खुला रहता है
(4) दिल्ली हाट बाजार जाने के लिए रास्ता क्या है। •मेट्रो से दिल्ली हाट जाने का रास्ता
•निकटतम मेट्रो स्टेशन INA मेट्रो स्टेशन
•मेट्रो लाइन
•पिंक लाइन
•yellow line
•इन स्टेशन पर उतरते हैं। गेट नंबर वन से बाहर निकलने पर दिल्ली हाट का प्रमुख द्वार पर दिखता है इसमें फ्री एंट्री रहता है।
(5) दिल्ली हाट मार्केट सस्ता है या महंगा
•दिल्ली हाट को मध्य श्रणी(moderat range) का बाजार मना जाता है ना तो बहुत सस्ता रहता है और ना ही यहां के कपड़े महंगे रहते है।
यह मार्केट दिल्ली हाट मार्केट के नाम से जाना जाता हैं ।
•बजट में खरीदारी कैसे करें?
•मोलभाव कुछ स्टॉल पर संभव है खासकर अगर आप एक से ज्यादा चीज खरीदें अब अगर केवल देखने घूमने खाने का प्लान है तो 300 से 500 में अच्छा अनुभव मिल सकता है
•शॉपिंग के लिए हजार से 2000 बजट में आराम से आप खरीदारी कार सकते हैं ।
(6) दिल्ली हाट किस लिए जाना जता है
•हस्तशिल्प और शिल्पकला (handicrafts& crafts)
•यह देश भर के कारीगर अपने हाथों से उत्पादन बेचने हैं ।
•लकड़ी का काम
•मिट्टी की मूर्तियां
•कांच और धातु के शो पीस
•पारंपरिक खिलौने कढ़ाई वाले कपड़े
•इस मार्केट में हर हफ्ते अलग-अलग राज्य से शिल्पकार आते
(7) दिल्ली हाट बाजार में खाने के लिए क्या मिलता हैं ।
•भारत के हर राज्यों का अपना फूड स्टॉल होता है जैसे,
•पंजाब के छोले भटूरे
•राजस्थान की दाल बाटी
•बंगाल की मच्छी चावल
•उत्तर पूर्व के बैको करी
•दक्षिण भारत का दोसा इटली
(8) क्या आप दिल्ली हाट में मोल भाव करते हैं।
•हां आप कर सकते हैं । जिन इंस्टॉल पर शिल्पकार स्थानीय कारीगर खुद मौजूद होता है तो वहां पर थोड़ा बहुत मोलभाव कर सकते हैं
•कपड़ा छोटे शो पीसी या लोकल ज्वेलरी मैं अक्सर 10% का रियायत याद मिल जाती ह।
(9) दिल्ली हाट मार्केट में क्या-क्या है ?
हस्तशिल्प (हैंडीक्राफ्ट)
•लड़की की मूर्तियां, खिलौने,
•बस और बेट से बनी
•टेरा कोट मिट्टी की मूर्ति और बर्तन भी मिलता है
•मेटल आर्ट कैडल स्टैंड वर्ल्ड डेकोर आइटम भी मिलता है
दिल्ली हाट मार्केट की कुछ photo रहा हैं?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें